रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Wednesday 13 January 2016

शत-शत वंदन सूर्य तुम्हारा

परिवर्तन का हुआ इशारा
शत-शत वंदन सूर्य!
तुम्हारा।

उतरी ज्यों किरणों की डोली
भरी आस से भू की झोली
गतिय हो चली जीवन धारा
शत-शत वंदन सूर्य!
तुम्हारा।

जोश जगाते हो जन-जन में
होश तुम्हीं से हर आँगन में  
मीठा हो जाता जल खारा
शत-शत वंदन, सूर्य!
तुम्हारा।

कर्म तुम्हारा चलते रहना
धर्म तुम्हारा जलते रहना
तुमसे जीवनमय जग सारा
शत-शत वंदन, सूर्य!
तुम्हारा।

जब संक्रांति मकर में होती
पर्व क्रांति हर घर में होती
तिल-तिल बढ़ता दिन बंजारा
शत-शत वंदन, सूर्य!
तुम्हारा।

-कल्पना रामानी 

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers